alt="" width="1170" height="839" /> सीजीपीसी कार्यालय में सुबह छः बजे से ही संगत का जुटना शुरू हो गया था जहां गुरुद्वारा कमिटियां, स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा और अकाली दल समेत अन्य सिख जत्थेबंदियों ने अरदास उपरांत कार-सेवा में पूरी उत्सुकता के साथ भाग लिया. साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने टीम सहित पहुंच कर अपना योगदान दिया. इस अवसर पर सिख संगत के आलावा अन्य समुदाय के लोग भी पुरे उत्साह के साथ कार-सेवा में शामिल हुए. कुछ राजनितिक दल के नेता भी कार-सेवा करने पहुंचे थे. सभी ने अपने सर पर कढ़ायी रख सतनाम-वाहेगुरु का जाप करते हुए कार-सेवा की. इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-champai-soren-in-dhanbad-on-sunday/">मुख्यमंत्री
चंपई सोरेन रविवार को धनबाद में
स्वास्थ और शिक्षा का सपना जल्द होगा पूरा
संगत से मिले सहयोग से अति उत्साहित महासचिव अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा कि वाहेगुरु जी की कृपा से उन्होंने जैसा अंदाजा लगाया था उससे कहीं अधिक संगत की उपस्थिति देखकर अभिभूत हैं. चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि संगत के सहयोग से जमशेदपुरवासियों के लिए अच्छे स्वास्थ और शिक्षा का सपना अब जल्द पूरा होने वाला है और कमेटी आगे भी संगत और कौम के समृद्धि के लिए विकास कार्य का खाका लेकर आयेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-held-a-meeting-and-discussed-making-ranchi-conference-a-success/">जमशेदपुर: भाजपा ने बैठक कर रांची के सम्मलेन को सफल बनाने पर की चर्चा
मानव सेवा करना ही सीजीपीसी का धर्म
गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि सीजीपीसी का धर्म मानवीय सेवा करना भी है और इस ओर किये जा रहे कार्यों से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. भगवान सिंह कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विभिन्न संगठनों द्वारा अस्पताल के लिए स्वास्थ उपकरण देने की पेशकश अभी से की जा रही है जो इस मिशन की सकारत्मकता का उदाहरण है. इस आशय की जानकारी वे जल्द जमशेदपुर की संगत के साथ साझा करेंगे.इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
इसमें प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह तोते, चंचल सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, परमजीत सिंह काले, परबिंदर सिंह सोहल, सुरेंदर सिंह टीटू, अर्जुन सिंह वालिया, हरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह शेरगिल, सुरेंदर सिंह छिन्दे, नरेन्दरपाल सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सतवीर सिंह सोमू, नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, बीबी कमलजीत कौर के नेतृत्व में पूरी स्त्री सत्संग सभा की टीम सहित अनेक लोगों ने शिरकत कर सेवा का पुण्य कमाया.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment