Search

जमशेदपुर: साकची गोलचक्कर तक शाम 7.15 बजे तक पहुंचा सात जुलूस

Jamshedpur : रामनवमी पर सोमवार को पूरे शहर में जुलूस निकाला गया. जुलूस को दोपहर के 12 बजे से ही निकालने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया था. प्रशासनिक आदेश का पालन सोमवार को होता हुआ नहीं देखा गया. साकची गोलचक्कर की बात करें तो शाम 5 बजे पहला जुलूस पहुंचा था और शाम 7.15 बजे तक सातवां जुलूस पहुंचा. जहां एक ओर अखाड़ा कमेटी के लोग बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुये थे वहीं जुलूस देखनेवालों की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी. हजारों की संख्या में साकची गोलचक्कर पर शाम 4 बजे से ही लोग जुटे हुये थे. जुटी भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी. [caption id="attachment_287554" align="aligncenter" width="449"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/julush-300x200.jpg"

alt="" width="449" height="299" /> जुलूस के बीच करतब दिखाता कलाकार.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-eight-ips-including-ig-keep-an-eye-on-ramnavami-immersion-procession-and-sensitive-areas/">जमशेदपुर

: रामनवमी विसर्जन जुलूस व संवेदनशील इलाकों पर आईजी समेत आठ आईपीएस की नजर

अस्त-व्यस्त रही पुलिस

रामनवमी जुलूश के दौरान पुलिस व्यवस्था संभालते हुये अस्त-व्यस्त रही. लोगों को समझाती रही पुलिस लेकिन कोई उनकी सुन नहीं रहा था. जिसे जिस रास्ते से जाने का मन किया वे उसी रास्ते जा रहे थे. हालाकि जगह-जगह पर बैरिकेटिंग भी की गयी थी, लेकिन लोग कहां मान रहे थे. बाइक चालक जुलूस के भीतर घुसकर खलल डालने का प्रयास कर रहे थे.

ड्रोन से रखी जा रही थी निगरानी

जुलूस के दौरान सरकारी स्तर पर अलग से ड्रोन की व्यवस्था की गयी थी. सभी जुलूस को ड्रोन कैमरा में कैद किया जा रहा था. इसके अलावा अलग से वीडियोग्राफी का भी काम किया जा रहा था. साकची गोलचक्कर पर भी मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गयी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-named-on-two-in-40-lakh-robbery-from-jmm-leader/">जमशेदपुर:

झामुमो नेता से 40 हजार लूट में दो पर नामजद प्राथमिकी
[wpdiscuz-feedback id="hn4c51ekrp" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp