: मंत्री बन्ना के साथ वीडियो चैट में मौजूद महिला एवं वीडियो जारी करने वाली महिला की सत्यता पर सरयू राय ने उठाए सवाल
alt="" width="600" height="269" /> इस फेस्ट के संयोजक प्रो सुशांत मोहन्ती एवं सह संयोजक प्रो ठाकुर प्रणव कुमार गौतम इवेंट मैनेजमेंट में व्यस्त रहे. प्रो गौतम ने बताया कि आज कि शाम डीजे स्टीव कैम्पस के मुख्य आकर्षण रही. डीजे स्टीव ने युवाओं का जबरदस्त मनोरंजन किया. हालांकि बारीश के वजह से थोड़ी परेशानी भी हुई लेकिन बाद में सभी इवेंटस सम्पन्न कराये गए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-cyber-thugs-stole-40-thousand-rupees-from-the-account-of-the-court-worker/">चाईबासा
: साइबर ठगों ने न्यायालयकर्मी के खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए
alt="" width="600" height="325" /> ये रहे विजेता : टेक क्विज -मिथुन कुमार मंडल और अभिषेक कुमार, (मेकैनिकल इंजीनियरिंग), रौनक कुमार एवं रौशन कुमार दुबे (सिविल इंजीनियरिंग), ब्रजेश कुमार तिवारी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), जय प्रकाश महतो एवं अभिराज राज (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), के साइ कमल कुमार (इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग), म्यूजिकल चेयरः सुस्मिता कुमारी रंगोलीः सोनी राय, प्रीति कुमारी, अनुष्का रानी, आयुषी, रोबो रेस मेंः अर्चित कुमार, अभिषेक कुमार, निश्चय आनंद, धीरज कुमार एवं प्रयोग प्रियांशु, स्टाॅप इनटू स्पाॅट लाइटः सादमान खान, कवर अपः सिद्धि भूमिका, कुसुम अग्रवाल एवं राखी चक्रवर्ती रहीं. [wpse_comments_template]