: गांजा बरामदगी में फरार आरोपी को कदमा पुलिस ने धर-दबोचा
पहले से है पांच मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार शिबू के खिलाफ सिर्फ मानगो थाने में ही पहले से पांच मामले दर्ज हैं. पहली बार वह मानगो थाना से 21 जुलाई 2015 को जेल गया था. इसके बाद चोरी के मामले में 9 दिसंबर 2016 को मानगो थाने से ही जेल गया था. इसी तरह से 3 जनवरी 2017, एनडीपीएस एक्ट में 13 जनवरी 2022 को एक मामला दर्ज किया गया था. 17 फरवरी 2022 को उसके खिलाफ एक लूट का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/sjdfj-jamshedpur-woman-molested-by-entering-house-in-golmuri-fir-named-on-two/">जमशेदपुर: गोलमुरी में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, दो पर नामजद प्राथमिकी [wpse_comments_template]

Leave a Comment