Search

जमशेदपुर: आमबगान में शिफ्ट दुकानदारों ने साकची में फिर से दुकान लगाने की दी धमकी, डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन

Jamshedpur :  साकची बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने एवं नहीं लगाने का मामला फिर गरमाने लगा है. मंगलवार को मंगलाहाट फुटपाथ यूनियन के बैनर तले दर्जनों दुकानदारों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मो. जावेद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) से भेंट की. उन्हें बताया कि प्रशासन का आदेश मानकर 654 दुकानदार आम बगान मैदान में दुकान लगा रहे हैं. लेकिन कुछ दुकानदार मनमानी कर साकची बाजार में फुटपाथ पर मंगलवार के अलावे अन्य दिन भी दुकान लगा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-dalit-registered-employees-son-union-will-protest-on-march-3/">जमशेदपुर:

टाटा स्टील दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ तीन मार्च को करेंगे प्रदर्शन

धूप एवं गर्मी के कारण आमबगान में ग्राहक नहीं आते

मो. जावेद ने कहा कि आम बगान मैदान खुले में है. अभी गर्मी का सीजन आ गया है. धूप एवं गर्मी के कारण वहां ग्राहक नहीं आते हैं. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जबकि दूसरे दुकानदार साकची बाजार में दुकान लगाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में कोई सर्वमान्य हल निकाले.

अगले मंगलवार से साकची बाजार में दुकान लगाएंगे आमबगान के दुकानदार

यूनियन के अध्यक्ष मो. जावेद ने कहा कि एक सप्ताह में अगर प्रशासन की ओर से कोई सर्वमान्य हल नहीं निकाला गया तो  यूनियन मजबूरी में आंदोलन को बाध्य होगी. साथ ही कहा कि अगले मंगलवार से आमबगान के दुकानदार साकची बाजार में दुकान लगाएंगे. अगर वहां विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि दुकानदार चाहते हैं सभी को बराबर का हक मिलना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में बच्चू कुमार भट्ट, श्रीचंद सिंह, ब्रह्मानंद मोदी, कृष्णनंदन प्रसाद गुप्ता, कपरा टुडू समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/asnahs-jamshedpur-abduction-of-minor-girl-from-parsudih-accused-of-govindpur/">जमशेदपुर

: परसुडीह से नाबालिग लड़की का अपहरण, गोविंदपुर का है आरोपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp