Jamshedpur : जमशेदपुर के गाविंदपुर में यूपी के शार्प शूटर अनुज कनौजिया के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के विरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि जानकारी मिली है कि यूपी के खूंखार अपराधी अनुज कनौजिया को शहर में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था. इसी के तहत वह यहां रह रहा था. यह अत्यंत ही चिंताजनक व गंभीर मामला है. राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे कुख्यात अपराधियों को संरक्षण देना कानून व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. यह शहर व राज्य की शांति व्यवस्था के लिए भी खतरनाक स्थिति है.राज्य सरकार पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए. इसका पर्दाफास कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इधर, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सरकार अपराध व अपराधियों का सफाया करने के संकल्प के साथ काम कर रही है. अनुज कनौजिया कुख्यात अपराधी था. गोविंदपुर में उसके छिपे होने की सूचना पर पुलिस जब वहां कार्रवाई करने पहुंची, तो अपराधियों ने पलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. इस मामले में पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. जो भी लोग इस मामले से जुड़े हैं, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. यह भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-asked-the-police-administration-the-reason-for-punishing-the-asi/">बाबूलाल
ने पुलिस प्रशासन से पूछा ASI को दंडित करने का कारण

जमशेदपुर : शूटर अनुज कनौजिया को मिल रहा था राजनीतिक संरक्षण, जांच हो- अर्जुन मुंडा
