Search

जमशेदपुर : गांधी मैदान से दो दिनो में दुकानें हटाने के अल्टीमेटम पर भड़के दुकानदार, ननि कार्यालय घेरा

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन एवं नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले मानगो गांधी मैदान के दुकानदारों ने सोमवार क निगम कार्यालय का घेराव किया. दुकानदारों को दो दिनों के भीतर गांधी मैदान से दुकानें हटाने का अल्टीमेटम दिया या है. इसी अल्टीमेटम के खिलाफ दुकानदारों ने निगम कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन किया. दुकानदारों की मांग है कि इतनी कम अवधि में वे कहां जाएंगे. उन्हें प्रशासन के द्वारा ही गांधी मैदान में बैठाया गया है. अब प्रशासन उनकी रोजी-रोटी छिनना चाहता है. जिसे वे कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के सचिव   उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण अधिनियम 2014 के तहत फुटपाथी दुकानदारो को वेंडिंग जोन बनाकर व्यवस्थित किया जाना है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-teachers-day-student-deepika-was-made-the-principal-of-guru-nanak-school/">जमशेदपुर

: शिक्षक दिवस पर छात्रा दीपिका को बनाया गया गुरु नानक स्कूल का प्राचार्य
टाउन वेंडिंग कमिटी करे वैकल्पिक व्यवस्था उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए कानून में आजीविका का प्रावधान किया गया है. इस कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन के द्वारा इन दुकानदारों को यहां बैठाया गया था. अब एका-एक हटाए जाने का अल्टीमेटम दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से टाउन वेंडिंग कमिटी का गठन किया गया है. उक्त कमिटी में 15 लोग सरकारी, ती गैर सरकारी संगठन एवं 12 फुटपाथ दुकानदारों को शामिल किया गया है. उक्त कमिटी इस मामले में विचार कर दुकानदारो की आजीविकों को संरक्षित रखने के लिए वेंडिंग जोन अथवा कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-physical-examination-of-seven-differently-abled-persons-done-in-sadar-hospital-certificate-will-be-available-soon/">जमशेदपुर

: सात दिव्यांगों की सदर अस्पताल में हुई शारीरिक जांच, जल्द मिलेगा प्रमाण पत्र
दुकानदारों को दिया है पीएम स्वनिधि योजना का लाभ झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि मानगो नगर निगम की ओर से इन दुकानदारों का सर्वे कर उन्हें पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया गया है. उनके स्वरोजगार के लिए लोन मुहैया कराया गया है. दुकानदारों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. अब वही नगर निगम उन्हें बेरोजगार करना चाहता है. फुटपाथी दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए यूनियन सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी. प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, टीवीसी सदस्य कृष्णा प्रमाणिक, बीरेंद्र सिंह, उपेंद्र शर्मा, पथ विक्रेता  रामु पोद्दार, बबलू पोद्दार, विकास बड़ाल, तारक पाल, अजय कुमार एवं सैकड़ो दुकानदार सम्मिलित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-september-6-the-managing-director-of-tinplate-will-have-a-direct-dialogue-with-the-members-of-the-chamber/">जमशेदपुर

: 6 सितंबर को टिनप्लेट के प्रबंध निदेशक करेंगे चैंबर के सदस्यों से सीधा संवाद
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp