: बिष्टूपुर में 407 की चपेट में आने से कदमा निवासी की मौत, दूसरा घायल
हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही सरकार
[caption id="attachment_277166" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="239" /> धरना पर बैठे कार्यकर्ता.[/caption] उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक रैलियों की अनुमति प्रदान कर सकती है. मॉल, सिनेमा घर और स्कूल खुल सकते हैं. लेकिन करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़ी हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी शोभा यात्रा पर सरकार द्वारा अनुमति प्रदान नहीं कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है. यह आस्था विश्वास का प्रश्न है. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारा आग्रह है कि सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नववर्ष एवं रामनवमी की शोभा यात्रा की अनुमति प्रदान करे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jorapokhars-student-strangled-to-death-face-burnt-with-acid/">धनबाद
: जोरापोखर की छात्रा की गला दबाकर हत्या, तेजाब से चेहरा जलाया [wpdiscuz-feedback id="2q1qp48guc" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment