Search

जमशेदपुर: संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सरकार नववर्ष एवं रामनवमी शोभा यात्रा की अनुमति प्रदान करे- अभय सिंह

Jamshedpur:  राज्य सरकार द्वारा हिंदू नव वर्ष, सरहुल एवं रामनवमी अखाड़ा शोभा यात्रा की विधिवत अनुमति नहीं दिए जाने विरोध में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अभय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान में धरना दिया. इस मौके पर अभय सिंह ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगभग समाप्ति की ओर है. केंद्र सरकार भी 31 मार्च से सभी पाबंदियों को समाप्त करने की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी की शोभायात्रा की अनुमति नहीं प्रदान करना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कार्यशैली कहीं न कहीं हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाती है. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kadma-resident-dies-after-being-hit-by-407-in-bistupur-another-injured/">जमशेदपुर

: बिष्टूपुर में 407 की चपेट में आने से कदमा निवासी की मौत, दूसरा घायल

हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही सरकार

[caption id="attachment_277166" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/29mjsr4a-1.jpg"

alt="" width="600" height="239" /> धरना पर बैठे कार्यकर्ता.[/caption] उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक रैलियों की अनुमति प्रदान कर सकती है. मॉल, सिनेमा घर और स्कूल खुल सकते हैं. लेकिन करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़ी हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी शोभा यात्रा पर सरकार द्वारा अनुमति प्रदान नहीं कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है. यह आस्था विश्वास का प्रश्न है.  उन्होंने कहा कि सरकार से हमारा आग्रह है कि सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नववर्ष एवं रामनवमी की शोभा यात्रा की अनुमति प्रदान करे. इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jorapokhars-student-strangled-to-death-face-burnt-with-acid/">धनबाद

: जोरापोखर की छात्रा की गला दबाकर हत्या, तेजाब से चेहरा जलाया
[wpdiscuz-feedback id="2q1qp48guc" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp