जमशेदपुर: 2.4 डिग्री गिरा तापमान, कल भी हवा चलेगी, होगी बारिश
नई रेंज में ब्लो गोल्डेड फर्नीचर की काफी डिमांड : मुकेश कौल
उन्होंने कहा कि बाजार में नई रेंज के फर्नीचर में ब्लो गोल्डेड फर्नीचर की काफी डिमांड है. यह फर्नीचर उचित मूल्य पर अधिक टिकाऊ एवं अधिक गुणवता के साथ अनेकों डिजाइन में उपलब्ध है. वहीं श्री राज लक्ष्मी के संचालक सुबोध अग्रवाल ने कहा कि उनके शो रूम में सुप्रीम एवं एल्डर फर्नीचर के अतिरिक्त देश के नामी ब्रांडेड फर्नीचर के साथ ही घरेलू फर्नीचर, ऑफिस फर्नीचर सहित त्योहारों, शादी-ब्याह एवं बड़े आयोजनों के लिये फर्नीचर उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि सात दिनों तक उद्घाटन ऑफर के तहत फर्नीचर की खरीद पर फ्री होम डिलेवरी की जाएगी. जमशेदपुर में उनका यह तीसरा शोरूम है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-wall-of-kandra-glass-factory-collapsed-due-to-darkness-storm-and-rain-at-four-oclock-in-the-evening/">आदित्यपुर: शाम चार बजे छाया अंधेरा, आंधी व बारिश से कांड्रा ग्लास फैक्ट्री की दीवार ढही [wpse_comments_template]

Leave a Comment