Jamshedpur (Sunil Pandey) : कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम महिला मंच मानगो की ओर से गुरूवार को बिष्टुपुर स्थित सेक्रेड हार्ट कान्वेंट प्रोजेक्ट (हिन्दी) स्कूल के जरूरतमंद बच्चों के बीच 100 स्वेटर का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम मंच की अध्यक्ष आशा अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मौके पर सचिव किरण खेमका, कोषाध्यक्ष संगीता देबूका, निलारा देबूका, सरोज अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, रजनी खेमका, सरिता सिंह, मंजु मूनका, नीतू अग्रवाल, मनीषा केडिया, संतोषी गर्ग, कुसुम पसारी आदि उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-934-beneficiaries-of-the-district-got-the-benefit-of-chief-ministers-health-assistance-scheme/">जमशेदपुर
: जिले के 934 लाभुकों को मिला मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : श्री श्याम महिला मंच मानगो ने जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे गर्म कपड़े

Leave a Comment