- एक सिंतबर को मटकी फोड़ प्रतियोगिता में टीमें लेंगी हिस्सा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं. मंदिरों की साफ-सफाई के साथ ही सजावट शुरू कर दी गई है. वहीं कहीं-कहीं पंडाल स्थापित कर भगवान कृष्ण को विराजमान किया गया है. गोविंदपुर में कृष्ण ब्वायज क्लब की ओर से 17वां जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. इसके लिए छह दिन तक मेला एवं प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : चुर्गी गांव से लापता नाबालिग छात्रा को युवक ने घर पहुंचाया
प्रेस प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर वीर कुंवर स्टेडियम में छह दिन तक मेला का आयोजन किया गया है. 26 अगस्त की रात में पूजा होगी. इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. 27 अगस्त को पंडाल उद्घाटन के साथ ही राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई है. 28 अगस्त को पूजा पाठ के अलावे भोग वितरण होगा. 29 को शिव चर्चा होगी. 30 को भजन संध्या का आयोजन किया गया है. जबकि एक सितंबर को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें विजयी टीम को 11 हजार रुपया नगद इनाम दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक शहर की पांच टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सहमति दी है. 2 सितंबर को विसर्जन के साथ ही पूजा का समापन होगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : अनुमंडल अस्पताल के रख-रखाव पर खर्च होंगे 50 लाख
Leave a Reply