Search

जमशेदपुर : मुसाबनी में सामुदायिक भवन व वीर कुंवर सिंह की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराएगा श्री राजपूत करणी सेना

Jamshedpur : श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के निर्देश पर मुसाबनी श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने रविवार को मुसाबनी इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्हें पता चला कि मुसाबनी में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त अवस्था में है. साथ ही सामुदायिक भवन भी मरम्मत के अभाव में दम तोड़ रही है. सुनील कुमार सिंह ने कहा कई वर्षों से इसकी ठीक से देख-भाल नहीं होने के कारण इस अवस्था में आ गया है. भवन की छत से लेकर दीवार धराशायी होने के कगार पर है. इसे भी पढ़ें:ग्रेजुएट">https://lagatar.in/webinar-organized-on-poet-jaishankar-prasad-and-makhanlal-chaturvedi-in-graduate-college/">ग्रेजुएट

कॉलेज में कवि जयशंकर प्रसाद व माखनलाल चतुर्वेदी पर वेबिनार का आयोजन

समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

मुसाबनी के लोगों ने श्री करणी सेना के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को भी रखा. इसके बाद श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी और आदित्यपुर मंडल मीडिया प्रभारी ने सुनील कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के पास जाकर उस जगह का जायजा लिया. इस दौरान भवन मरम्मत और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की भी मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. मुसाबनी दौरे में प्रदेश मीडिया प्रभारी अम्बिका प्रताप सिंह, आदित्यपुर मीडिया प्रभारी आदर्श सिंह आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें:बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-10-doctors-treated-588-patients-in-manushmudias-free-health-camp/">बहरागोड़ा:

मानुषमुड़िया के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डॉक्‍टरों ने किया 588 मरीजों का इलाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp