Search

जमशेदपुर : श्री राम यूथ बॉयज क्लब 26 को निकलेगा भव्य तिरंगा यात्रा

Jamshedpur (Ratan Singh) : श्री राम यूथ बॉयज क्लब की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा खासमहल मैदान से गोलमुरी शहीद स्मारक तक जाएगी. इसमें सभी लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शामिल होंगे. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को करनडीह हनुमान मंदिर एक बैठक आयोजित हुई. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि जमशेदपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर 66 फीट का तिरंगा लहरायेगा. राज्य का यह पहला पंचायत सह अंचल कार्यालय होगा जहां 66 फीट का तिरंगा लगेगा. मध्य हलुदबनी के पंसस सह संचार अध्यक्ष रैना पूर्ति की अनुशंसा पर 15वें वित्त आयोग के फंड से झंडा की खरीदारी की जा रही है जो देश के लिए गौरव की बात है. श्री राम यूथ बॉयज क्लब के सैकड़ों लोग इस झंडे को सलामी देंगे. बैठक में गुलशन सोनकर, रितेश घोषाल, अजीत मिश्रा, सोनू पांडे, ऋषभ सिंह, सुशील गोप, सोनू सिंह, राजकुमार यादव, रविंद्र दुबे, पंकज यादव, सोनू सोनकर, निखिल गुप्ता आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-formation-of-new-executive-of-sundernagar-shiv-shakti-temple-vikas-singh-becomes-the-executive-president/">जमशेदपुर

: सुंदरनगर शिव शक्ति मंदिर की नई कार्यकारिणी का गठन, विकास सिंह बने कार्यकारी अध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp