भर में जेलों में 3.71 लाख विचाराधीन कैदी बंद, झारखंड की जेल में 17103 कैदी
कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य
अभिषेक दुबे को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया. वहीं शिवानी गुप्ता को कला संकाय प्रमुख, अभिषेक और मोहित को वाणिज्य संकाय प्रमुख एवं राकेश गोराई को विज्ञान संकाय प्रमुख बनाया गया. राकेश आदित्य, विक्की,सागर, आदित्य, लोकेश कुमार इत्यादि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, विवि संयोजक शांतनु चक्रवर्ती, करण प्रताप, राहुल कुमार, बोंकेश आचार्य, अभिषेक ओझा सहित अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे.जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे: शुभम राज
इस मौके पर अध्यक्ष शुभम राज ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी हैं, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे एवं कॉलेज में अच्छे शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के लिये कार्य करेंगे. विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रीय भावना का संचार करेंगें. छात्रों की समस्या का समाधान करेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे राष्ट्रवादी संगठन से जुड़ना सौभाग्य का विषय है. इसे भी पढ़ें: ‘32000">https://lagatar.in/trafficking-conversion-of-32000-women-conspiracy-to-make-kerala-an-islamic-state-after-kashmir-files-now-the-kerala-story/">‘32000महिलाओं की तस्करी-धर्मांतरण, केरल को इस्लामी राज्य बनाने की साजिश’ : कश्मीर फाइल्स के बाद अब ‘The Kerala Story’

Leave a Comment