Search

जमशेदपुर : शहर के श्याम प्रेमी ट्रेन की बोगी में भजन-कीर्तन व सत्संग करते खाटू धाम के लिए रवाना

Jamshedpur (Anand Mishra) : फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी में कुल देवता बाबा श्री श्याम प्रभु के दर्शन हेतु शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम जागरण मंच टाटानगर के 71 सदस्यों की टोली रविवार की सुबह रेल मार्ग से खाटू धाम (राजस्थान) के लिए रवाना हुई. ट्रेन यात्रा के दौरान श्याम प्रेमियों ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की एक बोगी में भगवान श्री कृष्ण का फूलों से दरबार सजाया. सुसज्जित मनमोहक दरबार के समझ भजनों पर नाचते गाते हुए सफर कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जेल">https://lagatar.in/went-to-jail-but-hemant-did-not-compromise-bjps-lotus-will-not-bloom-in-jharkhand-kalpana/">जेल

गए लेकिन हेमंत ने नहीं किया समझौता, झारखंड में नहीं खिलेगा भाजपा का कमल- कल्पना
भक्तों द्वारा ट्रेन की बोगी में भजन व सत्संग का अद्भुत आनंद का संगम देखने मिल रहा है. सभी श्याम भक्त प्रेम व उमंग के साथ नाचते-गाते व सत्संग करते हुए 19 मार्च (मंगलवार) को रिंगस से भव्य निशान यात्रा में शामिल होकर खाटू धाम पहुंचेंगे. खाटू धाम जाने वाले दल में श्याम जागरण मंच के अशोक अग्रवाल, गोपाल रिंगसिया, कमल सिंघल, प्रमोद अग्रवाल, चंदन चौधरी, बिमल रिगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल आदि शामिल हैं. बता दें कि श्री श्याम जागरण मंच के सदस्य विगत 28 वर्षों से लगातार फागुन मास शुक्ल पक्ष कि एकादशी में प्रति वर्ष खाटू धाम जाते हैं. रेल और सड़क मार्ग के पूरे सफर में श्री श्याम प्रभु का अद्भुत श्रृंगार, कीर्तन व सत्संग करते हुए ये खाटू धाम पहुंचते हैं. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-three-arrested-including-a-naxalite-from-chhattisgarh-huge-quantity-of-weapons-recovered/">BIG

BREAKING : छत्तीसगढ़ का एक नक्सली समेत तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp