: भुइयांडीह में शहीद निर्मल महतो को दी गई श्रद्धांजलि
पहली बार शहर आएगी खाटूधाम की टीम
समिति सह कार्यकम संयोजक मुकेश आगीवाल ने बताया की इस कार्यकम में श्याम प्रेमियों के बीच भजनों की अमृतवर्षा करने के लिए महाराज श्याम सिंह चौहान (पुजारी निज मंदिर सेवक परिवार खाटूश्याम), पंकज (पुजारी निज मंदिर श्री सालासर धाम), भजन गायक संजू शर्मा (कोलकता), भजन गायक आदर्श दाधीज (कटिहार) एवं भजन गायक अनुभव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. सभी का आगमन पहली बार होने जा रहा है. कार्यकम के सह संयोजक प्रभास मूनका ने बताया की संस्था के सभी सदस्यों के साथ समाज बंधुओ एवम सभी श्याम प्रेमियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. बाबा श्याम की कृपा से एक शानदार एवं भव्य कार्यकम का सफल आयोजन सम्पन होगा. यह जानकारी सचिव अरुण गुप्ता ने दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-complaint-to-dlc-if-you-are-dissatisfied-with-the-response-of-tata-motors-and-ttca-management/">जमशेदपुर: टाटा मोटर्स एवं टीटीसीए प्रबंधन के जवाब से असंतुष्ट हो डीएलसी से की शिकायत [wpse_comments_template]

Leave a Comment