Search

जमशेदपुर : तुलसी भवन में श्याम स्वत्रंता अमृतमय महोत्सव 16 को

Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा समिति ने आजादी के 75 वें वर्ष (अमृत महोत्सव) के अवसर पर श्री श्याम स्वत्रंता अमृतमय महोत्सव का आयोजन आगामी 16 अगस्त को तुलसी भवन में आयोजित किया है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष कमल बाकरेवाल ने बताया की 15 अगस्त को देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृतमहोत्सव के रूप में मना रहा हैं. इस अवसर पर देश एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए संस्था द्वारा इस कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tribute-paid-to-martyr-nirmal-mahto-in-bhuyandih/">जमशेदपुर

: भुइयांडीह में शहीद निर्मल महतो को दी गई श्रद्धांजलि

पहली बार शहर आएगी खाटूधाम की टीम

समिति सह कार्यकम संयोजक मुकेश आगीवाल ने बताया की इस कार्यकम में श्याम प्रेमियों के बीच भजनों की अमृतवर्षा करने के लिए महाराज श्याम सिंह चौहान (पुजारी निज मंदिर सेवक परिवार खाटूश्याम), पंकज (पुजारी निज मंदिर श्री सालासर धाम), भजन गायक संजू शर्मा (कोलकता), भजन गायक आदर्श दाधीज (कटिहार) एवं भजन गायक अनुभव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. सभी का आगमन पहली बार होने जा रहा है. कार्यकम के सह संयोजक प्रभास मूनका ने बताया की संस्था के सभी सदस्यों के साथ समाज बंधुओ एवम सभी श्याम प्रेमियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. बाबा श्याम की कृपा से एक शानदार एवं भव्य कार्यकम का सफल आयोजन सम्पन होगा. यह जानकारी सचिव अरुण गुप्ता ने दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-complaint-to-dlc-if-you-are-dissatisfied-with-the-response-of-tata-motors-and-ttca-management/">जमशेदपुर

: टाटा मोटर्स एवं टीटीसीए प्रबंधन के जवाब से असंतुष्ट हो डीएलसी से की शिकायत
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp