Search

जमशेदपुर: चैती छठ के लिये सिदगोड़ा सूर्य धाम सज-धज कर तैयार

Jamshedpur : लोक आस्था के पर्व चैती छठ व्रत पर सूर्य धाम, सिदगोड़ा में छठ व्रतियों के लिये इस बार विशेष व्यवस्था की गई है. पूरे मंदिर परिसर तथा  खासकर छठ घाट की विशेष रूप से सफाई की गई है. परिसर स्थित छठ घाट में स्वच्छ जल भर दिया है. घाट के अंदर भी पेंट किया गया है ताकि साफ पानी की झलक दिख सके. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-separate-parking-stand-will-be-built-for-railway-employees-of-tatanagar-station-tender-out/">जमशेदपुर

: टाटानगर स्टेशन के रेल कर्मचारियों के लिए बनेगा अलग पार्किंग स्टैंड, टेंडर निकला

सात अप्रैल को दोपहर दो बजे खोल दिए जाएंगे गेट

सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिये मंदिर का गेट सात अप्रैल को दोपहर दो बजे खोल दिए जाएंगे. इस पवित्र आयोजन को लेकर सूर्य मंदिर को फूलों द्वारा सजाया गया है. इसके अलावे पूरे परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जो आकर्षण का केंद्र होगा.

श्रद्धालुओं के लिये शीतल जल एवं शरबत की व्यवस्था

संजीव सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिये शीतल जल एवं शरबत की व्यवस्था की गई है. किसी तरह की असुविधा होने पर मंदिर कमेटी तुरंत उस समस्या का समाधान करेगी. इस दौरान मंदिर परिसर में छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये  सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भी तैनात रहेंगे. इसे भी पढ़ें: मारुति">https://lagatar.in/maruti-suzuki-cars-will-be-expensive-due-to-increase-in-input-cost-the-company-has-decided/">मारुति

सुजुकी की कारें होगी महंगी, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण कंपनी ने लिया फैसला
[wpdiscuz-feedback id="6uh0nmnj77" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp