- मां जगधात्री की पूजा को लेकर आश्रम में हुई बैठक
Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) : भारत सेवाश्रम संघ दाबांकी का सिल्वर जुबिली समारोह व मां जगधात्री पूजा का आयोजन को लेकर दाबांकी आश्रम में अश्विनी मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पूजा के समय आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. नौ नवंबर को गुर्रा नदी से कलश यात्रा निकलेगी. शाम को बीएसएस दाबांकी आश्रम के छात्र-छात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. 10 नवंबर को जगधात्री पूजा होगी. दोपहर में वीर भावो उद्दीपक पूजा आरती एवं अन्नकूट का आयोजन होगा. इसके बाद प्रसाद वितरण होगा. शाम को बीएसएस सबर नगर की छात्राएं आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करेंगी.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : महिलाएं मतदान में भाग लें, दूसरों को भी प्रेरित करें- डीसी
रात में बाउल संगीत का कार्यक्रम होगा. 11 नवंबर की सुबह मां की दशमी विहित पूजा एवं सिंदूर उत्सव होगा. इसके बाद शोभायात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जन होगा. आश्रम के संचालक रविन महाराज के दिशा निर्देश पर उपरोक्त निर्णय लिए गए हैं. बैठक में पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल, ग्राम प्रधान माधा हांसदा, सुकलाल मुर्मू, गोविंद हांसदा, कृष्ण पद मंडल, भोला शंकर गोप, कालीपद सरकार, रामदास हांसदा, सोमनाथ नायेक, अधीर पाटबंधा, सदानंद दास, डीआर महतो, मनीष कुमार साहा, डालिया साहा, चुनुराम सबर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने में जुटा प्रशासन
Leave a Reply