Search

जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ने सदस्यों के बीच वितरित किया तिरंगा

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मंगलवार को सदस्यों के बीच तिरंगा का वितरण किया गया. सभी सदस्यों, व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान, उद्योग एवं आवास पर तिरंगा लगाने की अपील की गई. इस मौके पर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. अब हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम को लेकर कोल्हान के व्यापारी और सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आजादी के 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रुप में धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के ऐलान के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त को शुरू की जाएगी. इसके तहत आज सदस्यों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि अब हर घर तिरंगा और घर-घर तिरंगा के साथ ही हर दुकान पर तिरंगा देखने को मिलेगा. तिरंगा झंडा हमारे देश की आन, बान और शान है. इसे लगाना और इसका सम्मान करने से मन में देश भक्ति के भाव जागृत होंगे. उन्होंने सभी व्यापारियों से निवेदन किया की 13 से 15 अगस्त तक व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान, उद्योग एवं आवास पर तिरंगा लहराए और आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को एक यादगार लम्हें बनाने में अपना योगदान दें. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-world-tribal-day-celebrated-with-gaiety-at-guwa-community-hall/">नोवामुंडी

: गुवा सामुदायिक भवन में हर्षोल्ल्लास से मना विश्व आदिवासी दिवस
इस अवसर पर मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स नितेश धूत, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस सीए दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्ल्यू मुकेश मित्तल, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस एडवोकेट पीयूष चौधरी, सचिव इंडस्ट्रीज सावरमल शर्मा, सचिव पीआरडब्लू भरत मखानी, कोषाध्य्क्ष किशोर गोलछा, सत्यनारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विव्सनाथ शर्मा, राजेश रिंगसिया, सन्नी संघी, अनंत मोहंका, दीपक रामुका, आंनद चौधरी, हर्ष बाकरेवाल, शुभम सेन, आकाश मोदी, मुकेश मित्तल, मनोज गोयल, पवन शर्मा, विमलअग्रवाल, अनिल रिंगसिया, पवन नरेडी, रामु देबुका, मोहित मुनका, अमिश अग्रवाल, सुगम सरायवाला, पंकज छाछरिया, सोनू बिन्द्रा, मनोज अग्रवाल, श्रवण देबुका, दिलीप मुरारका, अभिषेक भालोटिया,विष्णु गोयल, सुनील बगडोरिया, कमल लड्डा, अनिल अगरवाल, मनोज गोयल,रमेश सोंथालिया, अंशुल रिंगसिया, अशोक गोयल,मनीष केडिया, आनंद राव, बजरंग अग्रवाल, विमल अग्रवाल, लखन मुनका, नवल किशोर बरनवाल, संकर सोनी, सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp