: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर व हनुमान मंदिर में हुई चोरी में चार नाबालिग धराये
जमशेदपुर : शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोष जताया
Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने शहर की गिरती विधि-व्यवस्था और आये दिन हो रही लूट, छिनतई जैसी घटनाओं पर चिंता व रोष जाहिर किया है. चैंबर के अध्यलक्ष विजय आनंद मूनका अन्य पदाधिकारियों व सदस्योंत के साथ की महिला व्यापारी प्रभा पड़िया का कुशलक्षेम जानने टीमएच पहुंचे थे. बुधवार की रात प्रभा प्रभा पड़िया से लुटेरों ने पर्स छीनने का प्रयास किया था. इस दौरान वह स्कूाटी से गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गईं थीं और उन्हेंा टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-minors-arrested-in-the-theft-in-sidgora-sun-temple-and-hanuman-temple/">जमशेदपुर
: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर व हनुमान मंदिर में हुई चोरी में चार नाबालिग धराये
: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर व हनुमान मंदिर में हुई चोरी में चार नाबालिग धराये

Leave a Comment