सरयू राय ने सीएम को पत्र लिख मेनहर्ट, कंबल घोटाला सहित आधा दर्जन मामलों में कार्रवाई करने को कहा
वित्त मंत्री ने समय की मांग के अनुरूप वस्तुस्थिति को समझा
श्री मुनका ने केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि समय की मांग के अनुरूप वस्तुस्थिति को समझते हुए टैक्स ऑडिट के लिए तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष कर और वित्त सीए दीलिप गोलछा, सचिव कर और वित्त पीयूष चौधरी ने भी वित्त मंत्री के प्रति आभार जताया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/despite-the-restrictions-of-the-district-administration-crowd-gathered-in-the-footpath-market-for-shopping-in-the-morning/">जमशेदपुर: जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद सुबह खरीदारी के लिए फुटपाथ बाजार में उमड़ी भीड़ [wpse_comments_template]