Search

जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ने विदेश मंत्रालय से की पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता बढ़ाने की मांग

Jamshedpur :  सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जमशेदपुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र की झमता बढ़ाने की मांग की है. विदित हो कि इस संबंध में चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका व मानद महासचिव मानव केडिया द्वारा एक पत्र विदेश मंत्रालय को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि जमशेदपुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में वर्तमान में प्रतिदिन पासपोर्ट बनाने का कोटा 60 है, जो यहां की आबादी के हिसाब से नाकाफी है. कोटा कम होने के कारण जमशेदपुर वासियों को पासपोर्ट बनाने का आवेदन करने के बाद उसे प्राप्त करने में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग रहा है. वहीं, झारखंड के अन्य जिलों में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्रों में यह कोटा जमशेदपुर के कोटा की अपेक्षा ज्यादा है, जिसके चलते वहां पासपोर्ट आवेदन के एक-दो दिनों में ही पासपोर्ट निर्गत कर दिया जाता है. मालूम हो कि चैंबर के दोनों पदाधिकारियों ने मंत्रालय से जमशेदपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता (कोटा) 200 प्रतिदिन करने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-government-and-private-schools-will-operate-from-6-am-to-12-am-from-may-5/">जमशेदपुर

: पांच मई से फिर सुबह छह से 12 बजे तक संचालित होंगे सरकारी व निजी स्कूल

छात्रों व उद्यमियों को होती है दिक्कत

इस संबंध में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि पासपोर्ट बनने में देरी होने का खामियाजा विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों व व्यापार-कारोबार करने वाले उद्यमियों को हो रहा है. समय पर पासपोर्ट नहीं बन पाने के कारण विदेशी संस्थानों में छात्रों को एडमिशन नहीं मिल रहा हैं. इसी तरह और उद्यमी व व्यवसायी भी समय पर विदेशी कंपनियों का दौरा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते उनका व्यापार व कारोबार प्रभावित हो रहा है. इसे भी पढ़े : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-one-woman-killed-one-injured-due-to-lightning-in-kumardungi/">चाईबासा:

कुमारडुंगी में वज्रपात से एक महिला की मौत, एक घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp