Search

जमशेदपुर: बाजार समिति शुल्क के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा सिंहभूम चैंबर

Jamshedpur :  राज्य सरकार द्वारा बाजार समिति शुल्क लगाए जाने के प्रस्ताव के विरुद्ध रविवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं जमशेदपुर खाद्यान्न व्यवसायियों की संयुक्त बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई. बैठक में तय किया कि सिंहभूम चैंबर इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगा एवं बाजार शुल्क पर रोक लगाने का आग्रह करेगा. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-do-not-spread-panic-in-the-name-of-hyena-inform-the-forest-department-if-you-see-it-dfo/">जमशेदपुर:

लकड़बग्घे के नाम पर दहशत नहीं फैलाएं, दिखे तो वन विभाग को सूचित करें- डीएफओ

बाजार शुल्क से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान ही होगा: मूनका

इस संबंध में चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सरकार द्वारा बाजार शुल्क लगाने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान ही होगा. इससे इंस्पेक्टर राज की वापसी होगी एवं भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच जायेगा. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर इस अतिरिक्त बोझ से काफी निराशा होगी.. बैठक में मुख्य रूप से दीपक भालोटिया, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (ट्रेड &कॉमर्स) नितेश धूत, सचिव अनिल मोदी सहित बड़ी संख्‍या में व्यापारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बंगाल">https://lagatar.in/more-than-350-live-bombs-found-in-bengal-in-two-days-raids-continue/">बंगाल

में दो दिनों में मिले 350 से ज्यादा जिंदा बम, छापेमारी जारी
[wpdiscuz-feedback id="7z0ch15ba8" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp