Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : संगठन सृजन अभियान के तहत टाउन हॉल चाकुलिया में नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पार्टी की बैठक नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, विशिष्ट तिथि जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी जिला पर्वेक्षक एवं विशिष्ट अतिथि ज्योति सिंह माथारू उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग झारखण्ड सरकार सह जीपीसीसी के पर्यवेक्षक शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत एवं बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने किया.
हो रहा बूथों के बीएलए-2 का सत्यापन
बैठक में सिरीबेला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता जिनका चयन वार्ड अध्यक्ष के रूप में किया गया है, उनका सत्यापन का कार्य हो रहा है. साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों के बीएलए-2 का सत्यापन भी किया जा रहा है. सिरीबेला प्रसाद ने विगत चाकुलिया नगर पंचायत के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की स्थिति की जानकारी भी ली. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी जनहित के कार्य में लग जाएं और आम जनता का विश्वास हासिल करें. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी करे.
वार्ड में करें सक्रिय पदाधिकारी का चयन
बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि वार्ड में सक्रिय पदाधिकारी का चयन करें. कमिटी में सभी समाज, सभी धर्म के लोगों का समायोजन करें. मजबूती से संगठन का कार्य करें. ज्योति सिंह माथारू ने कहा कि ईमानदार एवं योग्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपें. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि सभी पदाधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करें, समस्याओं का निरीक्षण कर समाधान का प्रयास करें.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक का प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद ने किया. बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक केके शुक्ला, मुरारीलाल शर्मा, समीर दास, प्रिंस सिंह, धर्मेन्द्र सोनकर, शमशेर खान, संजय कुमार, जयदेव दास, चेतनाय मांझी, पशुपति बेरा, दिलीप शुक्ला, सलाउद्दीन अंसारी, मो. नसीम, मो. नौशाद अंसारी, विनोद कुमार शर्मा, अंशु मिश्रा, चिकु दास, देवल महतो सहित वार्ड के पदाधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment