Ashok Kumar
Jamshedpur : बिष्टुपुर साउथ पार्क कोसी रोड की रहने वाली वर्षा पटेल हत्याकांड में बुधवार को उसकी छोटी बहन जया पटेल की गवाही जिला जज अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में हुई. जया पटेल ने गवाही में साफ कहा कि मेरी बहन वर्षा पटेल की हत्या एएसआइ धर्मेंद्र सिंह ने ही की है. जया के पहले उसके पड़ोसी पुनम महानंद की गवाही हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-uday-choudhary-died-on-the-fourth-day-at-tmh/">जमशेदपुर: उदय चौधरी ने टीएमएच में चौथे दिन दम तोड़ा
13 नवंबर को गयी हुयी थी पैतृक आवास
जया पटेल ने गवाही में कहा कि वह 13 नवंबर को अपने पैतृक आवास बिष्टुपुर में गयी हुयी थी. बड़ी बहन वर्षा वहां पर भाई के साथ रहती थी. तब वह घर पर नहीं थी. पड़ोस में खेल रहे बच्चों से पूछा कि दीदी कहां गयी है. तब बच्चों ने कहा कि वह कल से ही नहीं है. रात को धर्मेंद्र के साथ बाइक पर निकली थी. जया को लगा कि वह आ जायेगी. 14 नवंबर को भी वह घर नहीं लौटी तब धर्मेंद्र को फोन किया. उसने कहा कि वह जहां भी होगी वह आ जायेगी. 15 नवंबर को धर्मेंद्र को फिर से फोन किया और कहा कि उसकी मोबाइल बंद है. अभी तक नहीं आयी है. बिष्टुपुर थाने में केस करेंगे. धर्मेंद्र ने कहा कि केस करने पर पुलिस फोटो मांगेंगी और वायरल कर परेशान करेगी. पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ना है. इसके बाद भाई की मौजूदगी में थाने में सनहा दर्ज कराया.18 नवंबर की सुबह 11.30 बजे पुलिस ने किया था कॉल
18 नवंबर को दिन के 11.30 बजे बिष्टुपुर थाने से कॉल आया था. बताया गया कि उसने जैसा हुलिया बताया था उसी तरह का शव टेल्को तार कंपनी तालाब से बरामद किया गया है. इसके बाद उसने मौके पर जाकर शव की पहचान की. शव प्लास्टिक का बोरा में लपेटा हुआ था. गले में सोने की चेन थी और पीले रंग का शूट पहनी हुई थी. शव से दुर्गंध आ रही थी. वहां पर पुलिस ने हस्ताक्षर करवाया. शव देखकर जया ने कहा कि मेरी बहन की हत्या एएसआइ धर्मेंद्र सिंह ने ही की है.बहन की शादी के लिये मांगा था 2 लाख रुपये
जया पटेल ने कहा कि वह धर्मेंद्र को 6-7 माह से जानती थी. गवाही में कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी बहन की शादी के लिये 2 लाख रुपये की मांग वर्षा से की थी. इस बीच उसे 1.64 लाख रुपये दिया गया था. 24 नवंबर 2021 तक उसने रुपये लौटा देने की भी बात कही थी. इस बीच दीदी ने बताया था कि धर्मेंद्र ने उसकी आपत्तिजनक फोटो रखा है. फोटो के कारण वह परेशान भी करता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-sitaramdera-puncture-shop/">जमशेदपुर: सीतारामडेरा पंचर दुकान में लगी आग [wpse_comments_template]

Leave a Comment