Jamshedpur (Piyush Mishra) : सीतारामडेरा पुलिस और ओडिशा पुलिस के संयुक्त अभियान में रविवार की सुबह चार बजे भुइयांडीह कालिंदी बस्ती स्थित टाल से लगभग 24 टन अवैध स्क्रैप बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ओडिशा पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी की 24 टन स्क्रैप लदा ट्रक ओडिशा से पतरातू के लिए निकला था. लेकिन बीच रास्ते में इसे चोरी कर ली गई थी. उनके द्वारा अनुसंधान करने पर ट्रक का लोकेशन जमशेदपुर दिखाया गया. इसके बाद आज छापेमारी कर स्क्रैप बरामद कर लिया गया. हालांकि कारोबारी कुंदन, चंदन व अन्य फरार है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bhuiyadih.png"
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sawan-mahotsav-organized-bed-department-of-womens-college/">चाईबासा
: महिला कॉलेज के बीएड विभाग में सावन महोत्सव आयोजित [wpse_comments_template]
Leave a Comment