- ऑटो में सवार सभी शादी समारोह से लौट रहे थे
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना अंतर्गत ठनठनी घाटी में बुधवार सुबह 6 बजे एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. सभी घायल जुगसलाई के रहने वाले है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीन माह में जोड़े गये 3 लाख नये मतदाता
लोवाडीह से लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार सभी एक ऑटो पर सवार होकर लोवाडीह निवासी फनी अंसारी के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. सुबह वापसी के क्रम में ठनठनी घाटी के पास ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि सभी घायलों को एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि दुर्घटना में शामिल टेम्पो को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Leave a Reply