Jamshedpur (Rohit Kumar) : विदेशों में रहने वाले लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का गोलमुरी पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त कोलकाता के रहने वाले बताये जाते हैं. वहीं पुलिस ने गोलमुरी के रहने वाले एक युवक को भी हिरासत में लिया है. पुलिस कल मामले का खुलासा करेगी. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में संदीप राम, टोनूप, विवेक,, मनीष, सौरभ और साहिल शामिल है.
इसे भी पढ़ें : पेपर लीक मामला : NTA महानिदेशक सुबोध कुमार हटाये गये, IAS प्रदीप सिंह खरोला नये डीजी
सभी गोलमुरी स्थित एक मकान किराये पर लेकर एक साथ रह रहे थे. सभी किराए के मकान से ही विदेश में रहने वाले लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी कर रहे थे. अब तक सभी करोड़ों की साइबर ठगी कर चुके है. इनके गिरोह में एक सदस्य ऐसा भी है, जो कि विदेशी लोगों के बारे में जानकारी और उनका फोन नंबर गिरोह को उपलब्ध कराता था. सूत्रों की माने तो आरोपियों ने झारखंड के डीजीपी को भी अपना शिकार बनाने का प्रयास किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील की खेल सुविधाएं बेहतरीन, आम खिलाड़ियों के लिए बेहद मुश्किल : सरयू राय
[wpse_comments_template]