Jamshedpur : पोटका प्रखंड क्षेत्र के छह अनाथ बच्चों का नामांकन गोलमुरी व डूमरिया के लखाईडीह में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में करवाया जायेगा. इसकी स्वीकृति जिला शिक्षा विभाग ने दे दी है. उक्त सभी अनाथ बच्चे अब आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करेंगे. विदित हो कि सभी बच्चों का नामांकन कराने की मांग जिला परिषद सदस्य (निवर्तमान) प्रतिमारानी मंडल ने शिक्षा विभाग से की थी. प्रतिमारानी मंडल ने बताया कि तीन अनाथ बच्चे क्रमशः मादो हांसदा, अनिल हांसदा व आनंद हांसदा रोलाडीह गांव के डूंगरीडीह टोला के रहने वाले हैं. इनके पिता धरमू हांसदा का बीते वर्ष निधन हो गया, जिसके बाद उनकी मां पानो हांसदा ने इन्हें त्याग दिया और दूसरी शादी कर ली.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: गोविंदपुर में अवैध संबंध का भांडाफोड़ के बाद लापता व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बच्चों का नामांकन होगा गोलमुरी स्थित विद्यालय में
उन्होंने बताया कि छोटाबांधूवा गांव की लारी मुर्मू के पिता सोना राम मुर्मू के कई महीनों से लापता होने के कारण उसकी परवरिश नहीं हो पा रही थी. जबकि खुर्शी गांव की रहने वाली किरण हांसदा के पिता मंगल हांसदा विक्षिप्त हैं. ऐसी स्थिति में उक्त बच्ची की मां सीता हांसदा उन्हें छोड़कर कहीं चली गई. बताया जा रहा है कि सीता हांसदा ने दूसरी शादी कर ली है. उक्त पांचो बच्चों का नामांकन गोलमुरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में होगा. जबकि खुर्शी गांव की रहने वाली मनसा हांसदा का नामांकन लखाईडीह (डुमुरिया) में होगा.
इसे भी पढ़ें : अडानी ग्रीन एनर्जी का कमाल, देश की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल को पछाड़ा
दो बच्चों का अगले वर्ष होगा नामांकन
निवर्तमान पार्षद प्रतिमारानी मंडल ने बताया कि खुर्शी गांव की जयंती हांसदा व छोटा बांदुआ के बुद्धू मुर्मू का नामांकन अबोध होने के कारण इस वर्ष नहीं हो पाएगा. हालांकि, विभाग के अधिकारियों ने इन दोनों का नामांकन अगले वर्ष कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने विभाग का आभार व्यक्त करते हुये इसे अपने कार्यकाल के अंतिम समय की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई है.
इसे भी पढ़ें : खरसावां: 30 टन कोयला के साथ चौका से खरसावां जा रहा ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार