Search

जमशेदपुर : एसजेएमडीसी ने 50 महिलाओं के बीच किया 14 लाख रुपये ऋण का वितरण

Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) से संबद्ध स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) द्वारा मंगलवार को लघु ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 50 महिलाओं के बीच 14 लाख 25 हजार रूपये का लघु ऋण वितरित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के सरायकेला-खरसांवा के जिलाध्यक्ष शंभूनाथ जायसवाल उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tinku-was-given-a-betel-nut-for-murder-ssp/">जमशेदपुर:

सुपारी देकर करायी गयी थी टिंकू की हत्या- एसएसपी

उपस्थित लोगों ने महिलाओं का मनोबल बढ़ाया

इस अवसर पर स्वावलंबी झारखण्ड के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस ऋण के पैसों का उपयोग गैर व्यवसायिक कार्यों में न कर इससे सही व्यवसाय शुरू करने या व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लगायें और स्वावलंबी बने. स्वावलंबी बनकर आप परिवार के साथ-साथ समाज को भी दिशा प्रदान कर सकेंगी. वहीं स्वावलंबी झारखण्ड के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने कहा कि वे इन लघु ऋण की राशि का उपयोग सही दिशा में यदि लगाये तो आने वाले भविष्य में वे भी एक बड़े व्यवसाय को खड़ा कर सकती हैं. उन्होंने महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुये जमशेदपुर के कुछ प्रमुख व्यवसायी घरानों का उदाहरण भी दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-womens-university-organized-freedom-race/">जमशेदपुर

: वीमेंस यूनिवर्सिटी ने किया स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन

समाज के विकास में महिलाओं का योगदान : शंभूनाथ जायसवाल

अतिथि के रूप में उपस्थित शंभूनाथ जायसवाल ने कहा कि उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज समाज के विकास में महिलायें अच्छी संख्या में अपना योगदान दे रही हैं. स्वावलंबी झारखण्ड इसमें उनका सहयोग कर रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के विभाग के सहसंयोजक अमित मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक राजकुमार साह ने किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-a-naxalite-arrested-with-naxalite-banner-from-guwa-region-joint-team-of-police-crpf-took-action/">किरीबुरू

: गुवा क्षेत्र से बैनर-पोस्टर के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में सेंटर के निदेशक बंदेशंकर सिंह, मंजू ठाकुर, राजपति देवी, जे.के.एम. राजू, जटाशंकर पांडेय, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, रविशंकर मिश्रा, अभिषेक बजाज, रामानंद लाल, अशोक सिंह, सागर राय, रौशन सिंह, कोन्ना सुजाता, राजाराम, सूर्यप्रताप सिंह राठौढ़, देवी कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलायें उपस्थित थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp