Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के न्यू लाइन के रहने वाले संजय सिन्हा ने रंगदारी मांगने और नहीं देने पर मारपीट कर रुपये की छिनतई कर लेने का एक मामला थाने में दर्ज कराया है. मामले में आरोपी सोनारी के ही निर्मल जंघेल को बनाया गया है. घटना 2 फरवरी की रात 9.30 बजे सेवेंथ बार के ठीक सामने की है.
इसे भी पढ़ें:गरीबी से तंग आकर मां ने 5 माह की बेटी को बेचा, 3 साल की बेटी को भी बेचने की कर रही कोशिश
बाजार कर घर लौटते समय घटी घटना
घटना के बारे में संजय सिन्हा का कहना है कि वे रात के 9.30 बजे अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही आरोपी ने रास्ते में रोक लिया और रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर उसने मारपीट की और जेब से 3000 रुपये की छिनतई कर ली. जाते समय निर्मल जंघेल ने उसे धमकी दी कि थाने में शिकायत करने पर अंजाम बुरा होगा. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें:झरिया- धनबाद रोड पर ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए दुकान में घुसा