Search

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अर्पण 19 जून को लगाएगा महारक्तदान शिविर

Jamshedpur : सामाजिक संस्था अर्पण गर्मी में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए 19 जून महारक्तदान शिविर का आयोजन करेगा. महारक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को साकची कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में संस्था के सदस्य नीरज दुबे के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सदस्यों ने अधिक से अधिक रक्त संग्रह करने का सुझाव दिया. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/tatanagar-station-demand-to-provide-general-facility-of-reservation-even-in-old-building/">टाटानगर

स्टेशन : पुराने भवन में भी रिजर्वेशन की सामान्य सुविधा देने की मांग
बैठक में संस्था के जुगन पांडे, महेश मिश्रा , प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, घनश्याम भिरभरिया, अभिषेक पांडे, मनीष सिंह, नवीन तिवारी, सुमन कुमार, टोनी सिंह, विक्रम ठाकुर, शेखर मुखी, कार्तिक, धीरज चौधरी, दीपू, सुमित, संतोष यादव, विक्की तारवे, मोहन दास, राजू कुमार, शुभम, सूरज चौबे, सागर चौबे, हिमांशु, सरबजीत सिंह ,सौरव चटर्जी, संजय मुखी, कंचन बाग, सागर मुखी, मनु ढोके , विकास गुप्ता , सूरज पॉल, राकेश मंडल, अमरेन्द्र, मनोज हलदर, सनोज चंद्र , अंकेश, अनूज मिश्रा, राहुल पाल, विक्रम मुखी, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp