Jadugora : पोटका प्रखंड की ग्वालकाटा पंचायत में समाजसेवी जगन्नाथ सोरेन ने 15 जरूरतमंद परिवारों, विधवा व बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया. वार्ड मेंबर सिंगो हांसदा की मौजूदगी में माड़ी, रामदास हांसदा, मोहन हांसदा, तुलसी सोरेन, माया हांसदा, सोनिया मार्डी, कोयलू माझी, लखी हांसदा, अष्टमी पुरानी माया माड़ी को कंबल दिया गया. कंबल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : गैंगस्टर">https://lagatar.in/court-refuses-to-grant-provisional-bail-to-gangster-aman-sahus-brother-akash/">गैंगस्टर
अमन साहू के भाई आकाश को औपबंधिक जमानत देने से कोर्ट का इनकार
जमशेदपुर : समाजसेवी जगन्नाथ सोरेन ने पोटका में गरीबों के बीच बांटे कंबल

Leave a Comment