Jamshedpur (Rohit kumar) : परसुडीह स्थित शंकरपुर में संपत्ति विवाद को लेकर एक बेटे ने अपनी मां की पिटाई कर दी. इस मामले में परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की गई है. दरअसल रेणू देवी रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है. रिटायमेंट के रुपयों के लेकर बेटा चंद्रमोहन शर्मा विवाद खड़ा कर रहा है. बुधवार की सुबह 9.30 बजे वह घर आया और सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद रेणू देवी की बहू पुनम शर्मा ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की है. पुनम ने शिकायत में बताया है कि चंद्रमोहन शर्मा टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट का स्थाई कर्मचारी है. संपत्ति को लेकर पूर्व में चंद्रमोहन ने अपनी मां रेणू देवी पर केस किया था जो वह हार गया. अब वह रिटायरमेंट के रुपयों में से भी अपना हिस्सा मांग रहा है जो रेणू देवी नहीं देना चाहती. इसी को लेकर वह अक्सर घर आकर मारपीट करता है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-deputy-commissioner-inspected-badamara-upgraded-middle-school/">चाकुलिया
: उपायुक्त ने किया बड़ामारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने मां को पीटा, थाने में शिकायत

Leave a Comment