Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सोनारी हवाई अड्डे में टाटा पावर द्वारा 2.0 मेगावाट क्षमता की एक ग्राउंड-माउंटेड सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट शुरू की गई. इस योजना के शुरू होने के साथ ही पूरे हवाई अड्डे का विद्युत उपकरणों का संचालन सौर ऊर्जा के माध्यम से होगा. इस प्रोजेक्ट को टाटा पावर द्वारा अपने सभी स्थानों पर रूफ टॉप, फ्लोटिंग और ग्राउंड माउंटेड सौर पैनलों के संयोजन के साथ कुल 41 मेगावाट पीक की स्थापना के लिए टाटा स्टील के साथ बड़े समझौते के तहत शुरू किया गया है. सेंट्रल वेयरहाउस, कोल्ड रोलिंग मिल, वायर रॉड मिल और हॉट स्ट्रिप मिल में कुल 7.65 मेगावाट की चार छत पर सौर प्रोजेक्ट पहले ही चालू की जा चुकी हैं. टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स में 10.8 मेगावाट की एक फ्लोटिंग सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट भी पूरी होने वाली है. टाटा स्टील में स्थिरता हमेशा एक मुख्य सिद्धांत रहा है जो इसके व्यापार दर्शन में अंतर्निहित है. इसकी स्थिरता संबंधी साख को सुदृढ़ करने के लिए मूल्य श्रृंखला में कई निश्चित कदम उठाए गए हैं. हाल के दिनों में, इसके परिचालन स्थानों पर सौर और गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन में तेजी आई है. टाटा स्टील स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की खोज और अपने नवीकरणीय ऊर्जा पदचिह्न का विस्तार जारी रखे हुए है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-karate-cars-of-jharkhand-captured-four-medals-in-maharashtra/">चाईबासा
: झारखंड के कराटे कारों ने महाराष्ट्र में चार पदकों पर जमाया कब्जा [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : सोनारी हवाई अड्डा अब सौर ऊर्जा से होगा संचालित, दो मेगावाट का सोलर पैनल लगा

Leave a Comment