Search

जमशेदपुर : मारपीट में घायल सोनारी के युवक की अस्पताल में मौत

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड में चार मई की रात पारिवारिक विवाद के बाद मारपीट में सोनारी पंचवटी नगर पीएनबी कॉलोनी निवासी निवासी युवक विकास पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी रूपा कुमारी ने कदमा थाना में विकास के ममेरे भाई राज बहादुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. राज बहादुर घटना के बाद से फरार है. रूपा कुमारी विकास की दूसरी पत्नी है. उसने बताया कि राज बहादुर ने विकास की पहली पत्नी से शादी कर ली थी. इसी को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. चार मई को विकास अपनी मौसेरी बहन रिंकी कुमारी के घर कदमा तिस्ता रोड गया था, जहां राज बहादुर भी मौजूद था. वहीं दोनों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. यह भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/america-told-its-citizens-to-leave-lahore-and-go-to-safer-places/">अमेरिका

ने अपने नागरिकों से कहा – लाहौर छोड़ें, सुरक्षित जगहों पर जाएं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp