कदमा सेक्स रैकेट में पुलिस ने पांच लोगों को भेजा नोटिस
सुबह लेट तक सो रहे थे परिवार के लोग
सास उमरावती देवी ने सोनारी पुलिस को बताया है कि सोमवार की सुबह परिवार के लोग लेट तक सो रहे थे. रात को बिजली नहीं होने के कारण ठीक से निंद नहीं आयी थी. सुबह जब सास जगी तब सास और दो साल के बच्चे को नहीं पाया. इसके बाद परेशान हो गयी. घर का अलमारी खोलकर देखा तो नकदी और जेवर गायब है. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. कुछ पता नहीं चलने पर घटना की लिखित शिकायत थाने पर जाकर की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-bodies-of-abhinav-and-ashok-drowned-in-dimna-lake-recovered/">जमशेदपुर: डिमना लेक में डूबे अभिनव व अशोक का शव बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment