Search

जमशेदपुर : बिजेंद्र के गीत गूगल पे कदी जजमान... व भांग लिह बीस के... छाये यू ट्यूब पर

Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : सावन के पावन महीना में शहर के युवा पत्रकार व गीतकार बिजेंद्र कुमार ने दो गीत गूगल पे कदी जजमान... और भांग लिह बीस के पी लिह पीस के... लिखे हैं. इन दोनों गीतों को चार गायकों ने अपनी आवाज दी है. ये गीत हर जगह छाये हुए हैं और लोगों की जुबान पर हैं. इस गीत को शहर के गायक बिकेश सहाय, ज्योति पांडेय, चंचला और डाल्टनगंज के 12 वर्षीय छात्र आदित्य नारायण ने गाया है. बिजेंद्र कुमार ने बताया कि ये दोनों वीडियो गीत को याशी म्यूजिक ने रिलीज किया है. [caption id="attachment_371867" align="aligncenter" width="822"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/GOOGLE-PEY.jpg"

alt="" width="822" height="1280" /> एलबम का पोस्टर.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-motors-vendor-company-bvg-company-is-killing-the-rights-of-the-workers-rajesh-samant/">जमशेदपुर

: टाटा मोटर्स की वेंडर कंपनी बीवीजी कंपनी मजदूरों का हक मार रही है – राजेश सामंत
इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो शूटिंग में मुख्य भूमिका में स्नेहा डे, बिजेंद्र कुमार, पप्पू सिंह, पप्पू मिश्रा, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, लक्ष्मण प्रसाद, राजेश राय, राजेश पांडेय, शिशिर कांत सिंह व मनोज लकड़ा व अन्य हैं. इन गीतों की रिकॉर्डिंग जमशेदपुर के एडी स्टूडियो में की गई है. वीडियो की शूटिंग जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के मंदिरों में की गई है. इसके कैमरामैन एवं मिक्सिंग धनंजय और मनीष हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp