: पीएआर जमा नहीं करने पर कोल्हान विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेज काली सूची में, नामांकन पर रोक
फार्म छह बी ठीक से देख कर भरने का दिया गया निर्देश
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से अधिक से अधिक मतदाताओं को आधार संख्या से लिंक करने के निर्देश मिले हैं. बूथ संख्या 181 से 330 के बीएलओ को फार्म छह बी ठीक से देख कर भरने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो. सभी सुपरवाइजर को निर्देश है कि वह रविवार को अपने-अपने बूथ की निगरानी करेंगे. वहां बीएलओ पहुंचे या नहीं. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-hundreds-of-villagers-suffering-from-malaria-and-seasonal-diseases-in-lipunga-village-demand-for-health-camps/">किरीबुरू: लिपुंगा गांव में सैकड़ों ग्रामीण मलेरिया व मौसमी बीमारी से ग्रसित, स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment