छुट्टियों के दौरान छूटे हुए पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने लिया निर्णय
Jamshedpur (Anand Mishra) : ग्रेजुएट कॉले में गुरुवार को एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी ने की. इसमें तय हुआ कि पिछले दिनों विभिन्न कारणों और लोकसभा चुनाव की वजह से बहुत सारी छुट्टियां रहीं. इसलिए ग्रीष्मावकाश के दौरान ग्रेजुएट कॉलेज में पाठ्यक्रम पूरा करने के उद्देश्य से स्नातक और स्नातकोत्तर की विशेष कक्षाएं कॉलेज के समय पर ही संचालित की जाएंगी. इसके तहत स्नातक सेमेस्टर-2, सेमेस्टर-3, सेमेस्टर-6 एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर-1 व सेमेस्टर 4 की कक्षाएं शामिल हैं. कक्षाओं का संचालन आवश्यकता आधारित शिक्षक, अतिथि शिक्षक और वैसे नियमित शिक्षक जो जमशेदपुर में रहते हैं उनके द्वारा किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में यूजी में एडमिशन की तिथि बढ़ी, अब 10 जून तक
बता दें कि स्नातक सेमेस्टर-6 और स्नातकोत्तर सेमेस्टर-4 में 100 अंक का लघु शोध कार्य करना होता है. पता इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए लिए कक्षाएं जरूरी हैं. बैठक में प्राचार्य डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी, बॉटनी विभागाध्यक्ष डोरीस दास, संस्कृति विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिन्हा, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अनुराधा वर्मा, फरजाना नईम, डॉ संगीता बिरुआ, अनामिका कुमारी, डॉ सुलेखा कुमारी, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ मुकुल भेंगराज, डॉ पूनम रजक, डॉ कमलेश कुमार कमलेंदू, डॉ फ़िरदौस जबीन और राकेश कुमार पांडेय समेत कॉलेज के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : केरल में दो दिन पहले ही पहुंच गया मॉनसून, मौसम विभाग ने इसकी घोषणा कर दी…
[wpse_comments_template]