: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, जमशेदपुर के चार लोग घायल
उम्मीद थी कि रिजल्ट बेहतर होगा: सृजन
सृजन रंजन के पिता संजय कुमार एक स्थानीय कोचिंग संस्थान में भौतिकी के शिक्षक व माता भावना कुमारी रसायन की शिक्षिका हैं. लगातार से बात करते हुए सृजन ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि रिजल्ट बेहतर होगा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं कोचिंग संस्थान को दिया. उन्होंने बताया कि वह कंप्युटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. वे जेईई एडवांस के लिये और मेहनत करेंगे ताकि और अच्छा रैंक हासिल कर सकें. सृजन को क्रिकेट खेलना और गिटार बजाना पसंद है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-enrollment-process-will-start-from-august-10-in-160-business-schools-of-the-country-including-xlri/">जमशेदपुर: XLRI समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में 10 अगस्त से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment