Search

जमशेदपुर: 491वें रैंक के साथ सृजन रंजन बने जेईई(मेन)2022 के कोल्हान टॉपर

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2022 सत्र-2 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. जिसमें जमशेदपुर के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र सृजन रंजन 491वें रैंक के साथ कोल्हान टॉपर बने. सृजन को 300 में 255 अंक प्राप्त हआ है. कोल्हान से लगभग 4000 बच्चे जेईई मेन के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें 1000 बच्चों को जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-uncontrolled-car-overturned-thrice-four-people-of-jamshedpur-injured/">चांडिल

: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, जमशेदपुर के चार लोग घायल

उम्मीद थी कि रिजल्ट बेहतर होगा: सृजन

सृजन रंजन के पिता संजय कुमार एक स्थानीय कोचिंग संस्थान में भौतिकी के शिक्षक व माता भावना कुमारी रसायन की शिक्षिका हैं. लगातार से बात करते हुए सृजन ने बताया कि उन्‍हें उम्मीद थी कि रिजल्ट बेहतर होगा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं कोचिंग संस्थान को दिया. उन्होंने बताया कि वह कंप्युटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. वे जेईई एडवांस के लिये और मेहनत करेंगे ताकि और अच्छा रैंक हासिल कर सकें. सृजन को क्रिकेट खेलना और गिटार बजाना पसंद है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-enrollment-process-will-start-from-august-10-in-160-business-schools-of-the-country-including-xlri/">जमशेदपुर

: XLRI समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में 10 अगस्त से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp