Search

जमशेदपुर : एसएसपी ने किया डिजिटल बीट सिस्टम व ऑनलाइन ट्रेकिंग का शुभारंभ

Jamshedpur (Ashok Kumar) : एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार की शाम साकची सीसीआर में डिजिटल बीट सिस्टम और ऑनलाइन ट्रेकिंग का शुभारंभ किया. इसके तहत पेट्रोलिंग सिस्टम को और इंप्रूव करने का काम किया जायेगा. एसएसपी भी खुद से ही इसपर नजर रख सकते हैं. इसके लिये शहर में कुल 1500 लोकेशन चयनित किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-female-passenger-fell-from-escalator-at-tatanagar-station/">जमशेदपुर

: टाटानगर स्टेशन पर एस्केलेटर से गिरी महिला यात्री

एसएसपी व सिटी एसपी लेंगे खबर

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि किस लोकेशन पर पुलिस गश्त नहीं कर रही है. अगर गश्ती पार्टी निकली है तो वह कहां है. इसके लिये सभी गाड़ियों में जीपीएस भी लगा दिया गया है. इसकी सही तरीके से मॉनिटरिंग की जायेगी. साथ ही सभी गाड़ियों में बार कोड भी लगा होगा. इसकी सही जानकारी लेने और देने के लिये अलग से जिम्मेवारी भी दी गयी है. एक-एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पुलिस नजर रखेगी. इसमें बैंक भी शामिल होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-saudis-soni-arrested-with-30-pudias-of-brown-sugar/">जमशेदपुर

: सउदी का सोनी 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp