अपडेट: 22 मार्च से कोल्हान में लू चलने की आशंका, तापमान में होगी अप्रत्याशित वृद्धि
कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए होली मनाने की अपील
एसएसपी डॉ. एम. तमिल वाणन भी इस गीत का एक हिस्सा हैं. उन्होंने गीत के माध्यम से जनता से रंगों के त्योहार होली को अपने परिवार, दोस्तों एवं परिचितों के साथ कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाने की अपील की है. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डायल 100 के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा एवं सेवा ही पुलिस का लक्ष्य है. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/patmada-police-personnel-did-flag-march-on-the-instructions-of-rural-sp/">पटमदा: ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च [wpse_comments_template]

Leave a Comment