Search

जमशेदपुर: एसएसपी ने रिलीज किया कुमार निशान्त का होली पर नया गीत “कलर वीथ केयर”

Jamshedpur :  होली के मौके पर महिला सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कुमार निशान्त का नया गीत “कलर वीथ केयर” गुरुवार को एसएसपी डॉ. एम. तमिल वाणन द्वारा रिलीज किया गया. इस गीत का उद्देश्य जनता को महिला सुरक्षा के प्रति सजग एवं होली के मौके पर रंगों की आड़ में असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने पर उन्हें एक चेतावनी है. इस गीत के संगीतकार, गीतकार, एवं गायक कुमार निशान्त हैं. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-there-will-be-a-possibility-of-heat-wave-in-kolhan-from-march-22-there-will-be-an-unexpected-increase-in-temperature/">मौसम

अपडेट: 22 मार्च से कोल्हान में लू चलने की आशंका, तापमान में होगी अप्रत्याशित वृद्धि

कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए होली मनाने की अपील

एसएसपी डॉ. एम. तमिल वाणन भी इस गीत का एक हिस्सा हैं. उन्होंने गीत के माध्यम से जनता से रंगों के त्योहार होली को अपने परिवार, दोस्तों एवं परिचितों  के साथ कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाने की अपील की है. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डायल 100 के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा एवं सेवा ही पुलिस का लक्ष्य है. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/patmada-police-personnel-did-flag-march-on-the-instructions-of-rural-sp/">पटमदा

: ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp