: सिदगोड़ा में आधी रात किया युवक पर जानलेवा हमला
दो साल पहले लिया था दोस्ताना कर्ज
उषा देवी ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले अपने पड़ोसी उमा देवी से दोस्ताना कर्ज के रूप में 30 हजार रुपये लिया था. कर्ज देने के कई माह बाद उसने कहा कि कर्ज का मासिक ब्याज 6000 रुपये देना पड़ेगा. इसके बाद वह ब्याज भी लगातार देती रही. अब जबकि पूरा पैसा चुकता हो गया है तो उससे और 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है. नहीं देने पर उमा देवी का बेटा सूरज कुमार उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है. बेटी को भी उठा लेने की धमकी देता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-attacked-with-stone-for-not-paying-extortion/">जमशेदपुर: रंगदारी नहीं देने पर पत्थर से किया हमला [wpse_comments_template]

Leave a Comment