Jamshedpur : जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने चेकिंग के दौरान मारपीट करने वाले दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. गौरतलब है कि बीते 17 अक्टूबर को जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान जुगसलाई थाना के दरोगा विकास कुमार, टैंगो के आरक्षी काशमीर मुखी और आरक्षी अनिल कुमार महतो ने मो. जैद के बुलेट में प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर लगे रहने के कारण उसके साथ मारपीट की थी. इसको लेकर मो. जैद के पिता मो. जहीरुद्दीन ने शिकायत की थी. (पढ़ें, आदित्यपुर : नदी में सीधे प्रवाहित नहीं करें मूर्ति, पोंड बनाकर प्लास्टिक आदि सामग्री को करें विसर्जित)
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने की कार्रवाई
मो. जहीरुद्दीन की शिकायत पर एसएसपी ने संज्ञान लिया और घटना की संबंधित सक्षम पदाधिकारी से जांच करायी. जांच में पाया गया कि गश्ती दल में शामिल विकास कुमार, काशमीर मुखी और अनिल कुमार महतो ने मोडिफाइड बुलेट चलाने को लेकर मो. जैद के साथ मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जबकि चेकिंग दल कानून के दायरे में रहकर उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई कर सकते थे. जांच के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा विकास कुमार, आरक्षी काशमीर मुखी और आरक्षी अनिल कुमार महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : CBI जांच में खुलासाः हाईकोर्ट के वकील के कहने पर विजय हांसदा ने ED अधिकारियों पर दर्ज करायी थी FIR