Search

जमशेदपुर : लोस चुनाव को लेकर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का एसएसपी ने किया दौरा

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. एसएसपी ने ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के साथ एमजीएम थाना क्षेत्र के कालाज़ोर, भूसुरगुटु, नरगा, सुखलारा, दलदली, कुडलुंग, डालापानी, शीलपहाड़ी समेत अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने इन क्षेत्रों में मौजूद क्लस्टर और बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं की समीक्षा भी की. इसे भी पढ़ें : पुरोहितों">https://lagatar.in/priests-have-no-meaning-when-gods-people-do-not-benefit-bishop-theodore/">पुरोहितों

का कोई अर्थ नहीं, जब प्रभु की प्रजा को लाभ नहीं होता : बिशप थियोडोर
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सुदूरवर्ती इलाकों में क्लस्टर और बूथों में सुरक्षा संबंधी आवश्यकता का जायजा लिया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या ना उत्पन्न हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp