Jamsedpur : शहर में सोमवार की देर रात एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. एसएसपी किशोर कौशल ने सीएसआर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये अभियान की निगरानी की. इसके बाद शहर के विभिन्न चेकपोस्टों पर पहुंचकर उन्होंने वाहनों की सघन जांच की. इस दौरान एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष भी मौजूद रहे.
पूर्व निर्धारित योजना के तहत चलाया गया अभियान : SSP
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान पूर्व निर्धारित योजना के तहत चलाया जा रहा है. बताया कि यह अभियान शहर के सभी 17 थानों में एक साथ संचालित किये जा रहे हैं. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ जांच अभियान चला रहे हैं.
किशोर कौशल ने बताया कि अभियान के तहत उन कारों और बाइकों की विशेष रूप से जांच की जा रही है, जो संदिग्ध प्रतीत होती है. साथ ही, हर गुजरने वाले वाहनों के नंबर भी दर्ज किये जा रहे हैं. एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके.