के पीएम शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कश्मीर समेत अन्य मुद्दों के समाधान की मांग की
2008 बैच के चार आईपीएस बने डीआईजी
राज्य सरकार ने बीते आठ अप्रैल को चार आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी थी. जैप वन के कमांडेंट अनीश गुप्ता को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए रांची का डीआईजी बनाया गया था. वहीं पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अजय लिंडा को प्रोन्नति देते हुए कोल्हान प्रक्षेत्र चाईबासा का डीआईजी बनाया गया था. वहीं दीपक कुमार सिन्हा को प्रोन्नति देते हुए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं में डीआईजी बनाया गया था. जबकि शम्स तबरेज को डीआईजी बजट की जिम्मेदारी दी गई थी.वर्तमान में 82 आइपीएस अधिकारी ही कार्यरत हैं
झारखंड की पुलिस में आइपीएस अधिकारियों की भारी कमी है. राज्य में आइपीएस अधिकारियों के 26 ऐसे महत्वपूर्ण पद हैं, जो अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं. इसी तरह 22 ऐसे पद हैं, जो पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं. बल की कमी का असर प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन पर सीधा पड़ रहा है. सुपरविजन में विलंब होने से लंबित कांडों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका असर प्रदेश में विधि-व्यवस्था से लेकर नक्सल अभियान तक में पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड में आइपीएस अधिकारियों का स्वीकृत पद 149 है, जिसमें आठ नए पद हाल में जोड़े गए हैं. यानी राज्य में कुल 157 सृजित पद के सापेक्ष झारखंड कैडर में कुल 104 आइपीएस अधिकारी हैं. इन 104 आइपीएस अधिकारियों में 19 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. तीन आइपीएस अधिकारी नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं. यानी वर्तमान में 82 आइपीएस अधिकारी ही कार्यरत हैं. इसे भी पढ़ें –एक">https://lagatar.in/one-is-neem-cms-advisory-circle-upper-to-bitter-gourd-dc-ranchi/">एकतो नीम (सीएम का सलाहकार मंडली), उपर से करेला (डीसी रांची) [wpse_comments_template]

Leave a Comment