alt="" width="600" height="400" /> दुकान के सामने लगी बदमाशों की भीड़.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tell-the-man-of-axis-bank-cyber-miscreants-blew-98-thousand/">जमशेदपुर
: एक्सिस बैंक का आदमी बता साइबर बदमाशों ने उड़ाये 98 हजार
बंटी समेत 20-30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद मानगो थाने में बंटी समेत कुल 20-30 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. ओमप्रकाश गिरि ने बताया कि 26 अगस्त की शाम 4 बजे दुकान का कर्मचारी अभिषेक अग्रवाल के साथ दुकान पर बैठे हुये थे. इस बीच ही उलीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला बंटी आया और दुकान के बैनर का फ्रेम उखाड़ने लगा. मामले को किसी तरह से शांत करवा दिया गया था.20 मिनट बाद 20-30 साथियों को लेकर पहुंचा
घटना के ठीक 20 मिनट बाद बंटी अपने 20-30 साथियों के साथ लाठी और रॉड के साथ पहुंचा और अभिषेक पर हमला कर दिया. घटना का जब ओमप्रकाश गिरि ने विरोध किया, तब उनके घर पर सभी लोगों ने ईंट और पत्थर चलाना शुरू कर दिया था.सभी आरोपी दिन में रेकी और रात में करते हैं चोरी
घटना के बारे में पता चला है कि सभी आरोपी उलीडीह थाना के ठीक पीछे की बस्ती के रहने वाले हैं. ये लोग दिन में रेकी करते हैं और रात को चोरी. अगर घर के बाहर किसी का सामान गलती से छूट गया है तो दूसरे दिन नसीब नहीं होता है. पुलिस को सभी की कहानी बता दी गयी है. उसके हिसाब से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. मानगो पुलिस ने शनिवार की देर रात घर पर छापेमारी भी की थी, लेकिन घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गये हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-getting-the-roof-done-in-mango-the-laborers-were-tied-up-and-beaten-for-asking-for-money/">जमशेदपुर: मानगो में छत ढलाई के बाद रुपये मांगने पर मजदूरों को बांधकर पीटा [wpse_comments_template]

Leave a Comment