Search

जमशेदपुर : सुंदरनगर में रामकृष्णा फर्नीचर शो-रूम पर पथराव

Jamshedpur : सुंदरनगर थाना के पास स्थित रामकृष्णा फर्नीचर के शो-रूम पर गुरूवार की देर रात अज्ञात लोगों ने पथराव किया. घटना की जानकारी शो-रूम के मालिक विरेश्वर होरो को शुक्रवार की सुबह तब मिली, जब दुकान खोलने के लिये उनके कर्मचारी पहुंचे हुये थे. इस बीच देखा कि सेकेंड फ्लोर का शीशा टूटा हुआ है. वहां पर पत्थर भी देखा गया. इसके बाद घटना की जानकारी सुंदरनगर थाने में जाकर दी गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-criminal-worth-40-lakhs-escaped-from-the-clutches-of-odisha-police-from-birsanagar/">जमशेदपुर:

बिरसानगर से ओड़िशा पुलिस के चंगुल से भागा 40 लाख का साइबर अपराधी

सीसीटीवी कैमरे में कैद है घटना

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. शो-रूम के भीतर बड़े-बड़े पत्थरों को भी देखा गया है. मामले में एक पड़ोसी पर ही आशंका व्यक्त की जा रही है. उसी के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. घटना के संबंध में सुंदरनगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-thieves-stole-cow-from-mango-at-3-30-am-incident-captured-in-cctv/">जमशेदपुर:

मानगो से सुबह 3.30 बजे गाय चोरी कर ले गये चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp